February 7, 2025

जहानाबाद में पिता की डांट से नाराज युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मातम

जहानाबाद।आखिर क्या हो गया है आज के नवयुवकों को…पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो कर ली आत्महत्या। विडंबना है कि आज का समाज इस प्रकार की घटनाओं से जूझ रहा है।छोटी-छोटी बातों पर आज के किशोर जान देने लगे हैं।आज जहानाबाद जिले के लाल बीगहा गांव में एक इंटर के छात्र ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर खुदकुशी कर ली।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर का छात्र था।जिसे पढ़ाई के चलते उसके पिता ने डांटा था।बताया जाता है कि इस बात से नाराज होकर उसने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लॉकडाउन के पीरियड के दौरान युवक घर में रहकर के पढ़ाई कर रहा था।बताया था कि एक-दो दिन पूर्व उसके पिता ने पढ़ाई पर कम ध्यान देने की वजह से उसे फटकार लगाई थी।उसे फटकार इतनी नागवार गुजरी कि उसने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मृतक के परिजनों के बीच मातमी माहौल छाया हुआ है।

You may have missed