जहानाबाद में हिंसा तथा तोड़-फोड़,भारी मात्रा में पुलिस,धारा 144 लागू,अफवाहों से बचने की हिदायत

जहानबाद।जिले के नगर थाना के बाजार रोड में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में जमकर हिसक झड़प हुई। दोनों पक्ष में हुए हिंसक टकराव से एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद जिला में धारा 144 लागू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे शहर में तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। कई राउंड फायरिंग की सूचना भी है किंतु आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी।हालात बेहद नाजुक बताया जा रहा है मौके पर डीएम एसपी एवं भारी मात्रा में पुलिस मौजूद है।घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति पर किसी शरारती तत्व द्वरा पत्थर फेंके जाने की बात आई। इस मामले को लेकर एक पक्ष के लोग काफी उत्तेजित हो गए और दोनों तरफ से पथराव एवं फायरिंग होने लगी।जिसमे कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हुए।शहर के कई दुकानों को निशाना बना कर तोड़ फोड़ भी किया गया है। प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही, लेकिन दोनों पक्ष के लोग प्रशासन पर भारी पड़ रहे थे और कुछ भी सुनने को को तैयार नही थेइधर, बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों से शांति बनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि आपलोगों किसी भी तरह कर अफवाह पर ध्यान न दे और सुरक्षा को लेकर पटना मुख्यालय से रैफ एसएसबी एवं भारी मात्रा में पुलिस बल को भेज दिया गया है और स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली जाएगी। इस घटना से पूरे शहर में लोगो को बीच भय एवं दशहत का माहौल बना हुआ है।

You may have missed