जहानाबाद में चर्चित व्यवसायी अभिराम शर्मा के गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव,समर्थकों ने बवाल काटा

जहानाबाद।प्रदेश के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है।जहानाबाद बिहार साहसी अपराधियों ने शहर के चर्चित व्यवसाई अभिराम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।अभिराम शर्मा की हत्या के बाद पूरे जहानाबाद में बवाल मचा हुआ है।अभिराम शर्मा जिले के लोकप्रिय व्यवसायी थे। अभिराम शर्मा के भतीजे चितरंजन शर्मा अरवल के पूर्व विधायक रह चुके हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के श्रीराम होटल और मैरिज हॉल के मालिक अभिराम शर्मा को आज अपराधियों ने काट देने के बहाने होटल में घुसकर भून डाला।इस घटना ने जहानाबाद में जिला प्रशासन के तमाम विधि- व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी है। घटना के बाद से चर्चित व्यवसाई अभिराम शर्मा के परिजनों में चित्रकार मचा हुआ है।अभिराम शर्मा के परिजन बेहद आक्रोशित हैं।इस प्रकार की घटना ने जिले के व्यवसाय जगत को एक बार फिर से अंडरवर्ल्ड की उपस्थिति का एहसास करा दिया है।उल्लेखनीय है कि जहानाबाद जिला में पिछले कुछ महीनों से अपराध की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। प्रशासन के लापरवाही की वजह से जहानाबाद के अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

You may have missed