November 23, 2024

पेट्रोल-डीजल के मूल्यवृृद्धि के खिलाफ जाप ने निकाला आक्रोश मार्च, दो पहिया वाहन को पैदल चलाकर किया प्रदर्शन

पटना । पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी दौरान जाप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और अपने बाइक को पैदल चलाकर अपना विरोध जताया।

इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांधी मैदान सुभाष चन्द्र बोष गोलम्बर से शुरू हुई बाइक पैदल मार्च डांकबंगला तक जाना था लेकिन प्रशासन ने मार्च को होटल मौर्या के पास जे पी गोलम्बर पर ही रोक दिया।

नाराज कार्यकतार्ओं ने विरोध स्वरूप अपने निजी दुपहिया वाहनों को आग के हवाले किया। जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें बीते दिन 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर है। इससे आम जनता में आक्रोश है। जन अधिकार पार्टी गांव-गांव में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।

जाप महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से चावल, दाल, आटा, तेल, दवाइयां, सब्जियों सहित रोजमर्रा की जरूरतों की सभी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है।

जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने मोटरसाइकिल पैदल आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उधोगपतियों के मुनाफे के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को बढ़ा रही हैं। जबतक सरकार को बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लेगी तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

जाप की ओर से आयोजित इस आक्रोश मार्च में अरुण सिंह नीतिश सिंह, दिलीप कुमार, यादव नवल किशोर यादव, शिवनाथ प्रसाद यादव, मनोज कुमार , चंदन कुमार, भाई बिनय यादव,सन्नी यादव,सुधीर कमल,बिट्टू कुमार,रमेश राम, मुकेश सुरेश प्रसाद महेश यादव उत्कर्ष कुमार सिंह उत्पल कुमार सिंह कमलेश कुमार यादव दीपांकर कुमार शशांक कुमार मोनू आदित्य मिश्रा विकास कुमार बंसी नागेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed