बागेश्वर बाबा को लेकर जाप सुप्रीमो का बड़ा बयान, पप्पू यादव ने कहा- हिंदू राष्ट्र की बात करना संविधान के खिलाफ
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव फिरोज आलम के परिजनों से मुलाकात करने के लिए शहर में आए थे। वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि वह बाबा नहीं है लफुआ एवं हुडहुरिया ऐसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए। संविधान के खिलाफ बातें कर रहा है। ऐसे लोगों को बिहार में जगह ही नही देनी चाहिए। हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं जो संविधान के खिलाफ है। यह व्यक्ति भगवान का भी अपमान कर रहा है जो अपने आप को हनुमान बता रहा है। वही कुछ राजनेताओं द्वारा पैसों की बदौलत इनको परोसा जा रहा है। जो लोग इन का गुणगान कर रहे हैं, उन राजनेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। BJP पर बरसते हुए कहा भाजपा को लगता है कि बाबा बड़ी हस्ती हैं तो क्यों नहीं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाकर इनको कुर्सी पर बैठा देते हैं। भुखमरी बेरोजगारी जैसी समस्याओं का तुरंत निदान करा देंगे। वही उन्होंने कहा की जिस तरह से बिहार में आकर संविधान के खिलाफ बात कर रहे हैं ऐसे लोगों की जेल में जगह होनी चाहिए। अगर इतने ही चमत्कारी हैं तो क्यों नहीं चीन एवं पाकिस्तान को खत्म कर देते हैं। सोशल मीडिया एवं मीडिया द्वारा प्रचारित कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। भारत में इसके पहले भी कई ऐसे चमत्कारी बाबा हुए हैं।