November 13, 2024

कोरोना सहायता को लेकर जाप ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सरकार निजी अस्पतालों का फीस करे निर्धारित

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर तीन हेल्पलाइन नंबर – 6209213920, 9122162845, 7004091130 आज जारी किए। इस हेल्पलाइन पर कोरोना पीड़ित अपनी समस्या बता सकते हैं। पार्टी लोगों की हरसंभव मदद आपदा पीड़ित की तरह करेगी।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह है। मरीज सड़क पर हैं। मृतकों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में बेड नहीं है और चारों तरफ भय व्याप्त है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं। कोरोना के इलाज के नाम पर पारस सहित सभी निजी अस्पताल लाखों की लूट मचाए हुए हैं। हमारी मांग है कि सरकार सभी निजी अस्पतालों के लिए फीस निर्धारित करे। इस दौरान रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, भाई दिनेश, आनन्द कुमार सिंह, राजेश रॉय व मो. अकबर अली, गौतम आनंद, टिंकू यादव, कुमार रवि शंकर, महेश यादव, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे।
भर्ती रोगियों का जीवन भीषण संकट में
वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पटना और बिहार में आक्सीजन सिलेंडर का घोर अभाव है। कोरोना एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित एवं आईसीयू में भर्ती रोगियों का जीवन भीषण संकट में है। सीएम नीतीश जी तत्काल व्यवस्था करें, अन्यथा, बड़ी तादाद में मौत तय है। वास्तव में आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed