November 8, 2024

JAAP प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कैंप के साथ किया राघोपुर के मंसूरपुर गांव का दौरा, जहां कोरोना से हो चुकी है 17 लोगों की मौत

पटना। मंसूरपुर के लोग पलायन कर रहे हैं। सीएम हाउस से 34 किमी दूर मंसूरपुर गांव में 17 लोग कोरोना से मर गए, कोई पूछने नहीं गया। सरकारी आंकड़ों में भी उनका वजूद नहीं है। लोग घर छोड़ भाग रहे हैं। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट के माध्यम से बीते दिन कहा था। इसके बाद आज जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा स्थित चक सिकंदर कल्याणपुर पंचायत के मंसूरपुर ग्राम का दौरा किया, जहां जाप के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। प्रतिनिधिमंडल में 5 डॉक्टर व एक नर्स भी शामिल रहे, जिन्होंने कोरोना गाईडलाइन के अनुसार मंसूरपुर गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया।


जाप प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने सर्वप्रथम पूरे गांव को सेनेटाइज किया। इसके बाद मेडिकल कैंप लगाया और लोगों के चेकअप के बाद जरुरी दवा भी दी। इस मौके पर राजेश पप्पू ने कहा कि चक सिकंदर पंचायत के मुखिया मुजाहिद अनवर के गांव की कहानी और पीड़ा जब हम तक पहुंची, तब हमारी पार्टी ने ये फैसला किया कि यहां हम मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की मदद करें। सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भले इस गांव के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया, लेकिन इस विकट घड़ी में हम गांव वालों के साथ हैं, आगे भी इस गांव में हमारी मदद जारी रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. राहुल राज, खुशबू भारती नर्स, मुन्ना जी, पुरुषोत्तम कुमार, मोनू, निशांत, सन्नी, नीतीश, विनय, चन्दन सहित कई लोग शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed