पटना में पुराने विवाद में जाप नेता को अपराधियों ने मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpeg)
पटना । पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी हाउस नंबर 155 के पास रविवार की देर रात जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव व होटल मालिक आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी। फायरिंग का कारण पुराना विवाद है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। देर रात फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। इधर परिजनों ने घायल कृषि कारोबारी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहां उनकी हालत गंभीर है। इस घटना के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की मानें तो घटना रंगदारी मांगने को लेकर अंजाम देने की बात कही जा रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि आनंद सिंह उर्फ डब्बू पर अपराधीयो ने दो गोलियां चलाई जिसमें एक उसके पीठ में लगी दूसरी गोली जाकर दीवार से टकरा गई थी पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। मामले को जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
सूचना के बाद पटना सेंट्रल एसपी अम्बरीष राहुल ने भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। पटना में फायरिंग की इस घटना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।