कटिहार में आईटीबीपी जवान ने गले में फंदा लगाकर दी जान, घरेलू विवाद के कारण मानसिक तनाव में था

कटिहार। जिले के कोढ़ा प्रखंड के चेतरियापिर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान प्रवीण कुमार पारीदा (24) ने अपने कमरे के पास गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

रविवार की सुबह जवान का शव फंदे से झूलता मिला। जवान ओडिसा के कटक जिले का रहने वाला था। वह आईटीबीपी में 2017 में भर्ती हुआ था। जुलाई माह में चेतरियापिर आईटीबीपी शिविर में तैनाती हुई थी।
बता दें कि घरेलू विवाद के कारण जवान मानसिक तनाव में रहा करता था। कई बार घर बात करने के दौरान गुस्सा और झल्लाहट से बात करने की बात सहकर्मी जवानों ने कही है।
शनिवार की रात खाने के बाद जवान कैम्प में अपने कमरे में गया। रविवार की अहले सुबह कमरे के पास पानी टंकी के पाइपलाइन से गमछे से गले में फंदा लगा आत्महत्या की। घटना की सूचना कमांडेंट को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। आईटीबीपी अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी है। तत्काल विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया।