December 23, 2024

PATNA : इस्लामिया टीटी (बीएड) कॉलेज में परिचयात्मक कक्षा का आयोजन

फुलवारीशरीफ। मंगलवार को इस्लामिया टीटी (बीएड) कॉलेज के प्रांगण में बीएड के नये सत्र 2021-23 के नव-नामांकित प्रशिक्षणार्थियों का परिचयात्मक कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत इस्लामिया ग्रुप आॅफ इंटीच्यूशंस के चेयरमैन खुर्शीद हसन, डॉ. फारह दिबा, संयुक्त सचिव इफ्तेखार नेजामी, इम्तेयाज अली खान एवं महाविद्यालय के प्राचार्य आरके अरूण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
समारोह में महाविद्यालय के शत-प्रतिशत नामांकित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित होकर अपना परिचय दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्राध्यापकों को बीएड कोर्स के गुढ़ता से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. मंजुला, डॉ. एसएच रहमान, कैसर खान, डॉ. नजमुल हसन आरिज, नागेन्द्र सिंह, डौली शरण, शिला सूमन, नूतन रानी, हिमांशु सिंह, जनाब मो. सरफराज, जनाब मो. एहतेशाम नेजामी, जनाब रिजवानुलहक खान, जनाब अकील अहमद हाशमी, अंसार अहमद , सैयद नाजीम रजा, संतोष कुमार, नेहाल अहमद आदि ने अपने-अपने कार्यो से विद्वनपूर्ण शब्दों से संबोधित किया। प्राचार्य आरके अरूण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed