December 21, 2024

आईपीएस शिवदीप लांडे ने सभी सफेद वर्दी वाले कोरोना वारियर्स को सलाम किया,चिकित्सक पत्नी भी है कोरोना वारियर

पटना।(बन बिहारी)कभी पटना में सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे जो,फिलहाल महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं,ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देश के सभी सफेद वर्दी वाले(चिकित्सक) कोरोना योद्धाओं को सलाम किया है।उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उनकी पत्नी डॉ गौरी भी एक सफेद वर्दी वाली कोरोना फाइटर है।उन्होंने अपनी पत्नी को भी सलाम किया है।उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरों के मध्य नजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी के साथ-साथ सफेद वर्दी वाले डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ तन-मन से से कोरोना के खिलाफ युद्ध में जुटे हुए हैं।अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शिवदीप लांडे ने बताया कि एक बार उन्होंने अपनी पत्नी से गुजारिश की कि वह घर में रह रही अपनी बेटी के देखभाल के लिए समय निकाले। मगर पेशे से चिकित्सक उनकी पत्नी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस समर मे उनकी जरूरत अभी ज्यादा है। बकौल शिवदीप लांडे,उनकी पत्नी ने कहा कि जिस प्रकार आपकी ड्यूटी तथा कर्तव्य परायणता आपके लिए सर्वोपरी है।उसी प्रकार अभी के माहौल में सभी चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ के लिए अभी कोरोना के खिलाफ ड्यूटी में बने रहना आवश्यक है।अपनी पत्नी के इस जवाब के बाद सिंघम जैसे आईपीएस अधिकारी चुप बैठ गए।उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे सभी कोरोना वारियर्स को सलाम किया।ज्ञातव्य हो कि पटना में सिटी एसपी रहने के दौरान आईपीएस शिवदीप लांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।जिस चलते आज भी पटनावासी उन्हें याद रखते हैं।अभी के माहौल में एक तरफ आईपीएस शिवदीप लांडे राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके चिकित्सक पत्नी कोरोना पीड़ितों के इलाज करते हुए राष्ट्र तथा समाज के प्रति अपने फर्ज को अदा कर रही हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed