January 21, 2025

सिंघम के रूप में चर्चित सुपर कॉप शिवदीप लांडे ने पद से दिया इस्तीफा,काम्या मिश्रा भी दे चुकी है,डीजीपी की प्रतिनियुक्ति भी…

पटना।इन दोनों बिहार पुलिस में न जाने क्या हो रहा है।पहले तो डीजीपी पद पर रहते हुए आईपीएस अधिकारी आर एस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। उसके बाद लेडिज सिंघम के रूप में चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।अब सुपर कॉप के रूप में जाने वाले बिहार के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने भी अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।अपने सोशल मीडिया अकाउंट में यह जानकारी शिवदीप लांडे ने अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया। ज्ञात हो कि आईपीएस अधिकारी के रूप में चर्चित काम्या मिश्रा ने भी पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।अब शिवदीप लांडे के द्वारा दिए गए इस्तीफे ने बिहार पुलिस महकमें में हलचल मचा दी है। उल्लेखनीय है कि डीजीपी के पद पर रहते हुए आर एस भट्टी ने भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने का फैसला लिया।जो अपने आप में अचरज भरा फैसला बताया जाता है। निश्चित तौर पर बिहार में कहीं ना कहीं आईएएस-आईपीएस अधिकारी सत्ता के रसूख से प्रभावित हो रहे हैं।जिस कारण ऐसे पदों पर बने रहने के बजाय इस्तीफा देने की खबरें बढ़ते जा रही है। खास बात तो यह है कि अपने इस्तीफा के साथ आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आगे भी बिहार में रहकर ही बिहार के लिए काम करने की बात कही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed