November 8, 2024

आईपीएस अवधेश दीक्षित बने पालीगंज के नए एसडीपीओ, आमजनों में खुशी की लहर

पालीगंज । भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 2018/2019 बैच के अधिकारी अवधेश दीक्षित को पालीगंज एसडीपीओ बनने के बाद आमजनों में खुशी को लहर दिखाई दे रही है।

अवधेश दीक्षित बेगूसराय मे पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे। जिन्हें स्थानांतरित करते हुए पालीगंज के एसडीपीओ पद पर पदस्थापित किया गया है। इस खबर से क्षेत्र के लोग पालीगंज में आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का तबादला किया है। पंचायत चुनाव को लेकर सालों से एक जगह जमे कई पुलिस पदाधिकारी बदले गए हैं। इनमें 22 आइपीएस अधिकारियों का भी शामिल है।

पुलिस मुख्यालय के आधा दर्जन डीजी व एडीजी रैंक के पदाधिकारियों की भूमिका बदली गई है। यह जानकारी गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार मे इस महीने होने वाले पंचायत इलेक्शन को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed