November 8, 2024

बिहार कैडर के सीनियर आईपीएस अरुण चौधरी की कोरोना से मौत

file photo

पटना । बिहार कैडर के सीनियर आईपीएस अरुण चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है। आईपीएस अरुण चौधरी राजधानी पटना में एसपी के पद पर भी रहे थे। बिहार में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया।

रविवार को बिहार कैडर के सीनियर रहे आईपीएस अरुण चौधरी की मौत उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक अस्पताल में हो गई। अरुण चौधरी 1977 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी थे। राजधानी पटना में पुलिस कप्तान की बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके अरुण चौधरी सशस्त्र सीमा बल के डीजी भी रह चुके हैं। 30 अप्रैल 2014 तक वे एसएसपी के महानिदेशक के पद पर थे। इनके रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अरविन्द राजन को सशस्त्र सीमा बल का डायरेक्टर जनरल बनाया गया था।

दिसंबर 2012 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात अरुण चौधरी को डीजी में प्रोन्नति दी गई थी। प्रमोशन मिलने के कुछ ही दिन बाद अरुण चौधरी को सशस्त्र सीमा बल का डीजी बनाया गया था। इसके अलावा वे सीआईएसएफ व आईबी में भी सेवाएं दे चुके हैं। इन्होंने पटना के एसपी से लेकर एसएसबी के टॉप पोस्ट तक पहुंचने में उन्होंने लंबा सफर तय किया था। अरुण चौधरी सीआईएसएफ में स्पेशल डायरेक्टर रह चुके थे।

आपको बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस अरुण चौधरी 2012 से 2014 तक सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रहने से पहले 2011-2012 तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में विशेष महानिदेशक (हवाई अड्डा सुरक्षा) के रूप में सेवारत थे। इससे पहले उन्होंने 2007-2009 से श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर राज्य के संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्य किया था।

अरुण चौधरी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में कार्यकाल के दौरान 1996 में सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक और 2002 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। कारगिल ऑपरेशन के दौरान अरुण चौधरी के योगदान के लिए उन्हें विजय स्टार से भी सम्मानित किया गया था।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed