बच्चो को पढाईये और अफसर बनाईये: अरुण मांझी, संपतचक में मनाया गया विश्व बाल दिवस
फुलवारी शरीफ(अजित)संपतचक नगर परिषद अंतर्गत ग्राम भोगीपुर एकता-स्थल पर आज “विश्व बाल दिवस” का शुभारम्भ तमाम उपस्थित अतिथियो नौजवान व बच्चो द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी के प्रतिमा के साथ देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. समारोह का उद्घाटन ईलाके के वयोवृद्ध सक्रिय समाजसेवी एवं युनिसेफ के स्थायी सहयोगी सदस्य सुखदेव सिंह के द्वारा किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक सह राज्य महादलित आयोग, बिहार के पूर्व सदस्य अरुण मांझी ने अभिभावको से आग्रह किया कि वे हर हाल मे बच्चो को प्रतिदिन पठन-पाठन के लिए स्कुल अवश्य भेजें. बच्चो को पढ़ाईये और अफसर बनाईये.अभिभावकगण स्वंय शराब व नशा से दुर रहें और आस-पड़ोस मे भी नशा-बदी के लिए उत्प्रेरित करें. शिक्षा व ज्ञान रुपी कुंजी से ही आप सबो का तकदीर का लगा ताला खुलेगा और जीवन स्तर उँचा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में हर तबके के संपूर्ण उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की सफलता से पूरा देश आज उन योजनाओं को अपना रहा है.उन्होंने बताया कि भोगीपुर उत्क्रमित विधालय मे जल्द ही नये भवन का निर्माणकार्य शुरु होने वाला है. श्री मांझी ने आगे बताया कि 20 नवंबर बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है इसी दिन 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा बाल अधिकारों की घोषणा हुआ था. इसी उपलक्ष्य में 20 नवंबर को “विश्व बाल दिवस” मनाया जाता है.
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से मुकेश सिंह, विनेश पासवान, मुकेश कुमार (शिक्षक), विनोद कुमार (शिक्षक) शिवशंकर प्रसाद (शिक्षक), साहेब कुमार (शिक्षक), मुकुल कुमार, मिन्ता कुमारी, अंजली कुमारी, रुबीना कुमारी, सोहनी कुमारी, विराज कुमार, रौशन कुमार, लालमोहन पासवान के अलावे भारी संख्या मे महिला-पुरुष व स्कुली छात्र- छात्रायें उपस्थित थी.