उज्जैन में इंटरनेशनल सट्टेबाजी नेटवर्क का भंडाफोड़: वर्ल्ड कप पर लगे पैसे, भारी मात्रा में 7 देश की करेंसी बरामद
उज्जैन। इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में एक बड़ा संज्ञान आया है, जहां पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क को उज्जैन में छापेमारी के बाद उठाया है। इस कार्रवाई में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा फरार है। इस छापेमारी में करोड़ों रुपए के नोट समेत 7 देशों की करंसी बरामद की गई है। उज्जैन के एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर क्रिकेट सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इसके बाद गुरुवार रात से छापेमारी की गई और उज्जैन के कई इलाकों में कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से करोड़ों रुपए की भारतीय करंसी बरामद की गई है। विदेशी नोटों की गिनती अभी पूरी तरह से नहीं हुई है। इस छापेमारी में पुलिस ने 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, सिमकार्ड, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और डेबिट कार्ड भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही, आरोपियों के पास नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है। पुलिस अब मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा की तलाश में जुटी है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया चला रही है।