February 8, 2025

बिहार में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म, सरकार से आश्वासन मिला तो काम पर वापस आए इंटर्न डॉक्टर

पटना। सरकार से मिले आश्वासन के बाद इंटर्न डॉक्टर शुक्रवार को काम पर लौट आए। गुरुवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से लेकर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल का काफी असर देखा गया था। इस दौरान OPD में आने वाले मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा था। वही इस हड़ताल से करीब 5 हजार मरीज प्रभावित हुए थे। हालांकि, इंटर्न के काम पर लौटने के बाद फिर स्थिति सामान्य हो गई है। वही इस सम्बन्ध में इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि शुक्रवार को लेकर भी हड़ताल की तैयारी में थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद मांग पूरी करने का आश्वासन मिला है। इसके बाद से ही इंटर्न डॉक्टर काम पर लौट आए हैं।

बता दे की बिहार सरकार के द्वरा हर साल 3000 रुपए स्टाइपेंड बढ़ाने के नियम को पूरा नहीं करने से आक्रोशित इंटर्न डॉक्टरों ने गुरुवार को OPD सेवा बाधित की थी। इंटर्न डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग से बार-बार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कारण से काम में असहयोग के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। इस संबध में इंटर्न डॉक्टर आकाश राज ने बताया कि 2012 बैच से ही मांग चल रही है, लेकिन स्टाइपेंड पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 2015 बैच के डॉक्टरों ने आवाज उठाई, लेकिन सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर सरकार ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की धमकी दी थी। वही कोरोना के कारण डॉक्टर भी हड़ताल पर नहीं गए और ड्यूटी की थी।

You may have missed