बिहार सरकार से मिले आश्वासन के बाद इंटर्न डॉक्टर काम पर लौटे

file photo

पटना। बिहार सरकार से मिले आश्वासन के बाद इंटर्न डॉक्टर शुक्रवार को काम पर वापस लौट आए। गुरुवार को पीएमसीएच से लेकर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल का असर देखा गया। इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा या फिर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ा है। इस दौरान हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इंटर्न के काम पर लौटने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।
इंटर्न बोले- मिला है आश्वासन
इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि शुक्रवार को लेकर भी हड़ताल की तैयारी में थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद मांग पूरी करने का आश्वासन मिला है। इसके बाद ही इंटर्न डॉक्टर काम पर लौटने का निर्णय लिया। इमरजेंसी और ओपीडी के साथ आपरेशन में भी काम पर लग गए हैं।
स्टाइपेंड को लेकर की थी हड़ताल
हर साल 3000 रुपए स्टाइपेंड बढ़ाने के नियम को पूरा नहीं करने से आक्रोशित इंटर्न डॉक्टरों ने गुरुवार को ओपीडी सेवा बाधित की थी। इंटर्न डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग से बार-बार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कारण से काम में असहयोग के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था।

You may have missed