December 23, 2024

बिहटा : इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिहटा। 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा कैंपस में हरविंदर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के द्वारा इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ किया गया। 16-18 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चारों जोनो पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों द्वारा कुल 7 मैच खेले जायेंगे। जिसका फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा। फाइनल में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। आज 4 बनाम 14 बटालियंस तथा 11 बनाम 12 बटालियंस के बीच पहला एवं दूसरा मैच खेला गया, जिसमें क्रमश: 14 और 12 बटालियन विजेता रहे। इस दौरान सभी रेस्क्युयर्स जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे। वाहिनी के कार्मिकों के साथ-साथ बिहटा के जनसामान्य लोगों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुए प्रतियोगिता में खेले गए मैचों का आनंद लिया और कोविड-19 का ध्यान रखते हुए उचित दूरी अपनाकर खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया। इस दौरान हरविंदर सिंह ने बताया कि कोई भी खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती के लिए बहुत आवश्यक व्यायाम है। कार्मिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने व खेल भावना के विकास के लिए नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed