भोजपुर में इंटर के छात्र को हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती
आरा। भोजपुर जिले नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड स्थित निजी स्कूल के समीप गुरुवार की देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी। जख्मी छात्र को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गौरैया टोली निवासी बबन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है एवं इंटर का छात्र है। इधर जख्मी छात्र दीपक कुमार ने बताया कि वह बाइक से बाजार से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान गोढना रोड स्थित निजी स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया,जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं इलाज कर रहे ऑन ड्यूटी चिकित्सक सर्जन डॉक्टर एम. एच अंसारी ने बताया कि एक युवक को दाहिने पैर में जांघ में गोली लगी है लेकिन एग्जिट नहीं दिख रहा है, जिसके कारण ऐसा लगता है कि गोली अंदर फंसी हुई है। उनका एक्सरे कराया जा रहा है। एक्सरे के बाद ही क्लियर हो पाएगा।
वही युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गोढना रोड स्थित चाय दुकान पर विकास चौधरी और विकास यादव नामक युवक में किसी बात को लेकर गाली-गलौज हुआ था, जिसमें विकास चौधरी की ओर से दीपक कुमार ने पक्ष लिया था, जिसको लेकर विकास यादव द्वारा दीपक कुमार को गोली मारने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है।