आरा में इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद छह बदमाश फायरिंग करते हो गए फरार

आरा। पुरानी पुलिस लाइन स्थित पेट्रोल पंप के समीप इंटर के एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी गई। गोली उसके बाएं साइड सिर में काफी नजदीक से मारी गई है। तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। फिर इसके बाद सभी फायरिंग करते फरार हो गए। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी मिला है। मृत छात्र मंझौवा के गुलाब प्रसाद का 18 वर्षीय बेटा आकाश कुमार था। वह इंटर का छात्र था। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, घटना के समय छात्र के साथ मौजूद दोस्त राजीव कुमार ने बताया कि चार दिन पहले शांतिनगर मोहल्ले के कुछ युवकों से मामूली झगड़ा हुआ था, लेकिन बात खत्म हो गई थी।

बता दें कि सोमवार की शाम चारों दोस्त शिवगंज आए थे। वहां से वापस पैदल घर लौट रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के पास तीन बाइक पर सवार छह लोग वहां आ धमके और आकाश कुमार को गोली मार दी। उसके बाद एक राउंड फार्यंरग कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और छात्र के के परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतक छात्र के परिजन गांव के ही एक व्यक्ति व उसके कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन और हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ में जुटी है।

छात्र की हत्या से उसके घर में कोहराम मच गया। उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि छात्र के पिता की दो शादी हुई है। वह उनकी पहली पत्नी का इकलौता बेटा था। दूसरी पत्नी से दो लड़का व दो लड़की है।

You may have missed