बेगूसराय में इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे से लटककर दी जान
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में एक इंटर की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है। मृत छात्रा की पहचान रामबाबू महतो की पुत्री सुमन कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि छात्रा इंटर में पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक था। सभी लोग घर से निकलकर बीमार बच्चों को दिखाने के लिए बेगूसराय डॉक्टर के पास आए थे। तभी छात्रा सुमन कुमारी घर में अकेले ही थी, अचानक वह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि सुमन कुमारी घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।