बिग ब्रेकिंग-इंटर परीक्षा के रिजल्ट जारी,साइंस में नेहा कॉमर्स में कौशल फातिमा तथा सुधांशु नारायण तथा आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी टॉपर
पटना।विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर बिहार में लगाए गए लॉक डाउन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।बिहार बोर्ड ने लॉक डाउन के बीच में ही रिजल्ट जारी करने में सफलता प्राप्त की है ज्ञात हो कि कयास लगाए जा रहे थे कि शिक्षकों के हड़ताल तथा कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकारी कार्यवाही के कारण इंटरमीडिएट के नतीजों को आने में विलंब लगेंगे।मगर बिहार बोर्ड ने आज प्रदेश के लाखों परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया है। इस बार आर्ट्स कॉमर्स तथा साइंस स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। विज्ञान संकाय में 77.40 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। वही कॉमर्स में 93.26 तथा आर्ट्स में 81.44 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है। साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक 95.02 पर्सेंट लाकर टॉप किया है। वही कॉमर्स में कौशल फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक 95.02 परसेंट लाकर टॉप किया है।आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक 94. 50 प्रतिशत लाकर टॉप किया है।बिहार के सभी जिलों के परीक्षार्थी बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अपना रिजल्ट देख सकते हैं।गतिरोधों के बीच बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है।सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।इंटर में कुल 80.44 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आप निम्नलिखित 4 स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 1 – biharboardonline.bihar.gov.in
पर जाएं।
स्टेप 2 – होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट होम पेज पर आ जाएगा।