प्रदेश में शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा: पटना के केंद्र पर छात्रा बाउंड्री वॉल कूदकर पहुंची, लेट होने पर हंगामा
पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1523 सेंटर बनाए गए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी। पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में लेट होने के बाद एंट्री नहीं मिलने पर छात्राएं बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर पहुंचीं। अंदर जाते ही सभी को पुलिस ने रोक लिया है। इसके बाद थोड़ी देर तक जमकर हंगामा हुआ हालांकि छात्राओं की रिक्वेस्ट पर पुलिस ने उन्हें परीक्षा के लिए जाने दिया। पहले दिन 1 फरवरी को इंटरमीडिएट साइंस में बायोलॉजी और आर्ट्स संकाय में फिलासफी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में आर्ट्स और कॉमर्स के लिए इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी। ठंड को देखते हुए बोर्ड ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को जूते-मोजे पहनने की अनुमति दी है। पूरे बिहार में कुल 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्रों सहित 13,04,352 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राजधानी पटना में 36,524 छात्राएं एवं 40,488 छात्रों सहित 77,012 विद्यार्थियों के लिए 78 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। पटना सदर अनुमंडल में 37, पटना सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में 7, मसौढ़ी में 5 और पालीगंज में 4 सेंटर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सदर अनुमंडल में 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 गश्ती मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट सह उड़नदस्ता पदाधिकारी के साथ 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई।