बिहार बोर्ड का परीक्षा कैलेंडर जारी: एक से 12 फरवरी तक होगी इंटर की परीक्षा, मैट्रिक का एग्जाम 15 फरवरी से
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और विविध परीक्षाओं से संबंधित ‘वार्षिक कैलेंडर’ जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। जारी कैलेंडर के अनुसार इंटर परीक्षा 1 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन्टरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा, 2024 के आयोजन की तिथि दिनांक 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 के बीच निर्धारित किया गया है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो बार होगा
कैलेंडर के अनुसार समिति द्वारा वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 01 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 के बीच किया जाना संभावित है। दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच किए जाने के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। समिति की ओर से विविध परीक्षाओं के तहत वर्ष 2024 में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2024, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, D.P.Ed परीक्षा, 2024, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2024 एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बिहार बोर्ड अन्य बोर्डों की तुलना में सबसे पहले और सबसे तेजी से परीक्षा आयोजित करने के लिए जाना जाता है। पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। वहीं, इस साल भी इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होने की संभावना है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।