पटना के बुद्धा कॉलोनी में अपने आवास पर दारोगा ने की खुदकुशी
पटना । राजधानी के बुद्धा कॉलोनी में दारोगा ने आत्महत्या कर ली है। उनके आवास से शव बरामद किया गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक दारोगा ने दो दिन पहले खुदकुशी की है। शव से बदबू फैलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि पंखे से दारोगा का शव लटका हुआ है।
बुद्धा कॉलोनी थाना के धोबी टोला स्थित एक मकान से शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।