पटना में महिला दरोगा ने तनाव में आकर खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
पटना। पटना में महिला दरोगा ने खुद को सिर में गोली मार ली है। गंभीर हालत में सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रश्मि रंजन की तैनाती पटना सिविल कोर्ट में थी। घायल दरोगा 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और वो औरंगाबाद के रहने वाले हैं। सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार के अनुसार रश्मि रंजन 2009 बैच के दारोगा हैं। मूल तौर पर औरंगाबाद के रहनेवाले हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार इनके गांव में किसी तरह के पुलिस केस में इनका नाम आया था। इस वजह से 10-15 दिनों से तनाव में थे। फिलहाल घटना की जानकारा मिलते ही डीआइजी, एसएसपी और स्थानीय अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर इनका हालत की जानकारी ली है।