पु.म.रे. के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओ का लिया जायजा

हाजीपुर/पटना। महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, बिहारशरीफ व अन्य स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। महाप्रबंधप्र ने फ्रंट लाइन कर्मियों से वार्ता कर रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं का आकलन किया। निरीक्षण के प्रारंभ में महाप्रबंधक बख्तियारपुर जं. पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशनों पर नवनिर्मित फ़ूट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म इत्यादि का गहन निरीक्षण प्रिया। उसके बाद महाप्रबंधक द्वारा बिहारशरीफ स्टेशन पर एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म की साफ़-सफाई, यात्री सुविधा आदि का गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने राजगीर स्टेशन का निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधा आदि का जायजा लिया।

You may have missed