वैशाली में चार के मासूम का अपराधियों ने किया अपहरण, बहला-फुसलाकर कर साथ ले गए, परिवार भयभीत
हाजीपुर। वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव में एक बाइक सवार ने 4 साल के मासूम सूर्यांश का अपहरण कर लिया। घटना उस समय हुई जब बच्चा अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था और उसकी मां खेत में काम कर रही थी। अपराध ने किसी संतोष का घर दिखाने का बहाना बनाकर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बच्चे की बहन ने तुरंत अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और डीआईयु की टीम के साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची। पूछताछ में बच्चे की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति अरविंद कुमार बाहर मजदूरी करते है और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।