December 3, 2024

लोकसभा में हमारे साथ नाइंसाफी हुई, विधानसभा में हम 243 सीटों की तैयारी करेंगे : पशुपति पारस

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को पटना में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि हम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।हमारी तैयारी इस बार 243 विधानसभा सीट को लेकर चल रही है।उन्होंने एनडीए शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ लोकसभा चुनाव में बेईमानी की गई हमारी पार्टी को कोई स्थान नहीं दिया गया लेकिन अब हम इन सब चीजों से आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारी तैयारी बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर है। पटना को बुधवार को हुई बैठक में पशुपति पारस ने कहा कि चुनाव में हमारे साथ नाइंसाफी हुई थी। फिर भी हम लोग एनडीए के साथ हैं।2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी है। आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि हमारी तैयारी सभी 243 सीटों पर होगी। बिहार सरकार से मांग है कि पासवान समाज की मांग पूरी करें। दफादार और चौकीदार में भागीदारी बढ़ाए। बिहार में 4 जगहों पर उपचुनाव होना है।इसमें तरारी सीट पर सुनील पांडेय को NDA उम्मीदवार बनाने की मांग की है। दलित सेना और अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे। उम्मीद है कि लोकसभा वाली स्थिति नहीं होगी। पार्टी को मान-सम्मान एनडीए में मिलेगा। बड़े स्तर पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed