December 25, 2024

दानापुर की गोलीबारी में घायल दही गोप की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोडा दम

पटना। दानापुर छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप की मौत हो गई है। पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पेठिया बाजार में उनके घर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने रंजीत कुमार उर्फ दही गोप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में विकास उर्फ गोरखनाथ की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल रंजीत को पहले पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दही गोप की मौत घटना के दो दिनों के बाद हो गई है। वहीं दही गोप की मौत के बाद दानापुर पुलिस चौकस हो गई है। दही गोप दानापुर का सबसे चर्चित जमीनी कारोबारी थे। वहीं रंजीत कुमार पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। गोलीबारी के दौरान दो अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय रंजीत अपने पड़ोसी के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात अपराधी ने उनके करीब आकर फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से चार खोखे और एक लावारिस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दही गोप को चार गोलियां और गोरखनाथ को तीन गोलियां लगी थीं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed