इंडी के दावे और वादे फेल, झारखंड और महाराष्ट्र में बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार: प्रभाकर मिश्र
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र की जनता ने एनडीए को भरपूर आशीर्वाद देकर दोनों राज्यों में भारी बहुमत से जीत तय कर दी है। ‘इंडी’ गठबंधन के दावे और वादे फेल हो गये हैं। भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले लालू और तेजस्वी को अब भयानक सपने आ रहे हैं, क्योंकि झारखंड में राजद का सूपड़ा साफ होनेवाला है। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के अलावा यूपी समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में इंडी गठबंधन को ऐसी शिकस्त मिलेगी कि चुनाव परिणाम के दिन 23 नवंबर को इंडी के नेता मीडिया से अपना चेहरा छुपाते फिरेंगे। इंडी के लोगों ने चुनाव के दौरान हर तिकड़म अपनाया, तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाये, लेकिन एनडीए के प्रति जनता का विश्वास डिगा नहीं, कायम रहा और दोनों राज्यों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत तय कर दी है। शनिवार को एक बार फिर भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न मनेगा। दोनों राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने सिर्फ बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन समझदार जनता ने सारे खोखले वादों को नकार दिया है। झारखंड के लोगों ने हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है। वहां की जनता देख चुकी है कि हेमंत सरकार ने अपने शासनकाल में झारखंड को बदहाली के कगार पर खड़ा कर दिया। लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए वोट किया है। वहीं, महाराष्ट्र में इंडी का बेमेल गठबंधन हास्यास्पद बन गया है। एमवीए गठबंधन के घटक दल एक-दूसरे को नीचे दिखाने में जुटे हैं। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति के पक्ष में जमकर वोटिंग की है।