इन्दिरा IVF पटना को मिली QAI मान्यता, अब तक 75000 दम्पतियों को माता-पिता बनने में की मदद

पटना। इन्दिरा IVF पटना स्थित सेंटर को क्वालिटी एंड एक्रेडिटेशन इंस्टीट्यूट (QAI) द्वारा मान्यता (एक्रेडिटेशन) से सम्मानित किया गया है। क्यूएआई के असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज (एआरटी) मान्यता कार्यक्रम के तहत आईवीएफ सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया है। इन्दिरा आईवीएफ पहली आईवीएफ अस्पताल श्रृंखला है, जिसने क्यूएआई मान्यता की वृहद यात्रा शुरू की है। वर्तमान में इंदिरा आईवीएफ क्लिनिक के 7 सेंटर्स संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। जिनमें उदयपुर, इंदौर, प्रयागराज, हुबली, कोलकाता, अहमदाबाद और पटना शामिल हैं। इस्ट जोन में कोलकाता के बाद यह मान्यता प्राप्त वाला पटना एकमात्र केंद्र है। उक्त बातें इन्दिरा आईवीएफ, पटना के सेंटर हेड डॉ. दयानिधि ने संवाददाता सम्मेलन में बताया।
इन्दिरा आईवीएफ पटना के सेंटर हेड डॉ. दयानिधि ने बताया कि 2011 में स्थापित और देश भर में 94 केंद्रों की एक मजबूत उपस्थिति के साथ इंदिरा आईवीएफ ने भारत और विदेशों के 75,000 से अधिक दम्पतियों के माता-पिता बनने के सपने को पूरा करने में मदद की है। यह उपलब्धि चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति और अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल करने से हासिल हुई है। 2015 और 2020 में उद्घाटन के बाद से पटना के दोनों केंद्रों ने 10,000 से अधिक दम्पतियों को माता-पिता बनने में मदद की है।
