December 22, 2024

एशियन गेम्स क्रिकेट में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड मेडल: बारिश के कारण बेनतीजा रहा मैच, अफगानिस्तान को सिल्वर

नई दिल्ली। भारत ने एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत-अफगानिस्तान फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है और टीम इंडिया को टॉप रैंकिंग के कारण चैंपियन घोषित किया गया है। शनिवार को झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग मैदान पर भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। अफगान टीम की पारी के दौरान बारिश आने के बाद खेल को तय समय के अंदर दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। इसके बाद भारत को बेहतर रैंकिंग होने की वजह से गोल्ड देने का फैसला मैच अधिकारियों द्वारा लिया गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस गोल्ड मेडल मैच में लगातार बारिश का साया बरकरार देखने को मिल रहा था। इस वजह से मैच लगभग 1 घंटे की देरी के साथ शुरू हो सका था। भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से शाहीदुल्लाह कमाल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया। अफगानिस्तान की टीम जब 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी थी, तो उस समय बारिश की वजह से मैच को रोक देना पड़ा। हालांकि इसके मुकाबला दुबारा नहीं शुरू कराया जा सका और भारतीय टीम को बेहतर रैंकिंग के हिसाब से गोल्ड मेडल देने का फैसला लिया गया। इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जब उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम को मात दी थी।
भारतीय टीम के लिए यशस्वी ने बनाए सर्वाधिक रन, साई किशोर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पहली बार एशियन गेम्स के इतिहास में हिस्सा लेने के गई भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। टीम इंडिया के लिए इवेंट में बल्ले से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 100 रन बनाए, वहीं सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इस गोल्ड की मदद से ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 27 गोल्ड हो गए हैं। टीम के अब तक तक 102 मेडल हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed