February 24, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप : एडिलेड में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, जीत से पक्का होगा सेमीफाइनल का टिकट

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेली गई थी, जिसमें रोहित के सिपाही जीत के करीब जाते जाते चूक गए थे। इस लिहाज़ से आज का मैच इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आगे के राउंड में शामिल होने के लिए भारत को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संभावित तौर पर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के जगह रिप्लेस किया जा सकता है। वे विकेटकीपर करते दिख सकते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले के दौरान कार्तिक को चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया है। पिछले मैच के अंतिम ओवर्स में कार्तिक की जगह पंत ने विकेटकीपिंग किया था। आपको बता दें आज की ये मैच एडिलेड में खेली जाएगी।
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग11 :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

You may have missed