दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक स्थगित: कई नेताओं ने किया किनारा, अब 18 को होगी मीटिंग
नई दिल्ली। तीन राज्यों में कांग्रेस की हार ने विपक्षी राजनीतिक के सारे समीकरण बदल दिए हैं। कांग्रेस ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी लेकिन तमाम क्षेत्रीय दलों के नेताओं के रुख की वजह से कांग्रेस ने वो बैठक अब स्थगित कर दी है और अगली बैठक 18 दिसंबर को होगी। लेकिन मंगलवार के घटनाक्रम से साफ हो गया कि क्षेत्रीय दल इंडिया गठबंधन की सफलता को लेकर गंभीर नहीं हैं। रविवार को जैसे ही चार राज्यों के नतीजे आए, क्षेत्रीय दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता गवां दी, मध्य प्रदेश में बुरी तरह पिट गई उसके बाद पहला बयान जेडीयू की तरफ से आया, जिसमें कहा गया अब नीतीश कुमार को इंडिया का नेतृत्व सौंप दिया जाना चाहिए। उसके बाद रविवार को ही टीएमसी ने ममता बनर्जी को इंडिया का नेतृत्व सौंपने की वकालत की। सोमवार और मंगलवार इंडिया के लिए कुछ ज्यादा ही बुरे रहे। सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बयान दिया कि वो 6 दिसंबर की इंडिया बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी। मंगलवार 5 दिसंबर को जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी की ओर से बयान कि दोनों ही नेता 6 दिसंबर की इंडिया बैठक में शामिल नहीं होंगे। सभी नेताओं ने खुद को व्यस्त बताया है। विपक्षी दल के नेता लगातार सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 5 राज्यों में चुनाव का हवाला देकर इसे टाल दिया था। रविवार को चार राज्यों में आए नतीजों के बीच खड़गे ने 6 दिसंबर को ‘इंडिया की बैठक बुलाई थी। चार राज्यों में सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसे हार का सामना करना पड़ा है। विपक्षी दलों के नेता ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। नीतीश की जगह जदयू की ओर से लल्लन सिंह और संजय झा तो अखिलेश की जगह सपा से रामगोपाल यादव के बैठक में शामिल होने की संभावना जताई गई थी। हालांकि, अब खड़गे ने इस बैठक को टाल दिया है। ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि मुझे ‘इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी ने मुझे इस बैठक के बारे में नहीं बताया और ना ही इस संबंध में मुझे कॉल कर सूचित किया गया। उत्तरी बंगाल में मेरा 6 से 7 दिन का कार्यक्रम है। मैंने अन्य योजनाएं भी बनाई हैं। अगर अब वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं, तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं।