December 22, 2024

फोटो खिंचवाने व चाय-पानी के लिए हो रही दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक : सुशील मोदी

पटना। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आज इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा हमला बोला है। बता दे की कल दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश भी दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। वही विपक्ष की बैठक से पहले BJP सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बड़ा हमला बोला है। शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समय चला गया है। नीतीश कुमार ने जब से विधानमंडल में दलित व महिलाओं को लेकर ओछी टिप्पणी की तब से उनकी संयोजक पद के लिए जो दावेदारी थी, वह दावेदारी भी खत्म हो गई है। उन्होंने आगे कहा की पीएम पद का उम्मीदवार तो दूर की बात है उनकी संयोजक बनने की दावेदारी भी समाप्त हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के अज्ञातवास पर जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा कर दी है कि पंजाब में वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 19 दिसंबर को सिर्फ फोटो खिंचवाने व चाय पानी के लिए बैठक हो रही है और इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलने वाला है। इससे पहले इंडिया गठबंधन ने दो दर्जन सब कमेटी बनाई थी, एक भी उप समिति की आजतक बैठक नहीं हुई। रैली का डेट तय हुआ जिसे कमलनाथ ने स्थगित कर दिया। वही इसके बाद आजतक रैली का तारिख तय नहीं हो सकी। सुशील मोदी ने कहा कि बैठक में क्या सिर्फ सीट शेयरिंग होगी, ये लोग अपनी मंशा जाहिर कर सकते हैं कि साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पूरा इंडिया गठबंधन इतनी बुरी तरह से हताश है कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है। वही उधर, शरद पवार की पार्टी भी टूट चुकी है, इसलिए कुल मिलाकर हताश, निराश और थके हुए लोग जिनको आशा की कोई किरण नहीं दिख रही है वे इकट्ठा हो रहे हैं लेकिन वे नरेंद्र मोदी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed