September 21, 2024

पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, महाप्रबंधक ने उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जेकेपी सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे, साथ ही पूर्व मध्य रेल के यूनियन व एसोसिएशन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।
प्रारंभिक आय में वृद्धि दर लक्ष्य 37.59 प्रतिशत अधिक
समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संरक्षा और यात्री सुरक्षा की प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए हमने इस वित्तीय वर्ष में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। जनवरी से जुलाई, 2021 तक प्रारंभिक आय में हमारा वृद्धि दर लक्ष्य की तुलना में 14.14 प्रतिशत जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 37.59 प्रतिशत अधिक रहा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद जनवरी से जुलाई, 2021 तक 93.96 मीलियन टन माल का लदान किया। यह लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि में किए गए माल लदान की तुलना में 22.18 प्रतिशत अधिक है। इससे 11,044 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई, जो पिछली अवधि की तुलना में 33.37 प्रतिशत अधिक है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की सक्रियता से जनवरी से जुलाई, 2021 तक विविध सामग्रियों के 1,526 रेक का लदान किया गया, जिससे 340.71 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। माल ग्राहकों की सुविधा हेतु 6 नए गुड्स शेड खोले गये हैं, जिन्हें मिलाकर पूर्व मध्य रेल में 110 गुड्स शेड कार्यरत हैं। इसी तरह 06 नए कोल लोडिंग साइडिंग खोले गये। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल में जनवरी से जुलाई तक और 07 गुड्स शेड में चौबीसों घंटे कार्यरत है। पिछले 06 माह में 57 थ्री फेज नए लोको की कमीशनिंग हुई है, जिससे 64.88 मिलियन यूनिट बिजली की उत्पादन की गयी है, जो मानक दर के हिसाब से 41.81 करोड़ राजस्व की बचत है।


उन्होंने निर्माण परियोजना को समय पर पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 21 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य पूरा करते हुए उसे परिचालन हेतु खोला जा चुका है। इसके साथ ही बिल्ली-चोपन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत चोपन यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली व सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत झंझारपुर-तमुरिया रेलखंड को मार्च, 2021 में यात्री सेवा के लिए खोल दिया गया है। इसी परियोजना के राघोपुर-प्रतापगंज-ललितग्राम (20 किमी.) का कार्य पूरा हो चुका है। शाहपुर पटोरी-सहदेई बुजुर्ग (12 किमी) एवं सिंगरौली-करैला रोड दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जल्द ही इस पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। अवसंरचना का विकास करते हुए बछवाड़ा यार्ड का नॉन-इंटरलॉकिंग और मुजफ्फरपुर आरआरआई का कार्य पूरा किया गया। इससे परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई है। पर्यावरण संतुलन की दिशा में कार्य करते हुए वर्ष 2020-21 के दौरान 01 लाख 20 हजार पौधे लगाए गए थे जबकि चालू वित्त वर्ष 2021-22 के जुलाई माह तक 75 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। स्वच्छता एवं पर्यावरण की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए पूर्व मध्य रेल के चयनित 52 महत्वपूर्ण स्टेशनों में से 46 स्टेशनों पर कुल 51 प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन लगाए गए हैं। बॉयो डिग्रिडेबल कचरे के निष्पादन के लिए पूर्व मध्य रेल के 21 स्टेशनों पर खाद्य संयंत्र लगाये गये हैं।
461 बच्चों को लिया गया संरक्षण में
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में स्क्रैप निष्पादन का वार्षिक लक्ष्य 230 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था। लेकिन कोरोना जैसी चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद हमने स्क्रैप निष्पादन से लगभग 308 करोड़ रूपए की रिकार्ड आय प्राप्त की। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चालू वित्तीय वर्ष में स्क्रैप बिक्री से 240 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चार माह की अवधि में रुपये 70.45 करोड़ की आय प्राप्त कर ली गयी है। जनवरी से जुलाई, 2021 तक रेल सुरक्षा बलों ने विभिन्न स्टेशनों पर छापामारी करके 9.86 करोड़ रुपए के प्रतिबंधित सामानों की बरामदगी की। आरपीएफ द्वारा इस वर्ष में जुलाई माह तक भूले-भटके, बाल मजदूर एवं मानव तस्करी के शिकार कुल 461 बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उनके परिजनों अथवा नजदीकी एनजीओ को सुपुर्द किया गया ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed