वैशाली के अबीरपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, 27 अप्रैल को होगा विशाल भंडारा, श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध
पटना। वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अबीरपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। जिले के सराय थाना क्षेत्र के अबीरपुर गांव में रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी प्रखर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इस भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा में विख्यात कथावाचक ज्ञान मूर्ति दिवाकर शास्त्री के द्वारा भागवत कथा का आख्यान किया जा रहा है। यह श्रीमद् भागवत कथा 21 से 26 अप्रैल तक चलेगी। 27 अप्रैल को बड़े पैमाने पर हवन पूजा, ब्राह्मण पूजा एवं भंडारा आयोजित किया गया है। इस श्रीमद् भागवत कथा में राजेश कुमार शर्मा बतौर मुख्य यजमान शामिल हैं।
सर्वप्रथम कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ किया गया। काशी से भागवत कथा सुनाने के लिए वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अबिरपुर गांव में पहुंचे ज्ञान मूर्ति दिवाकर शास्त्री के प्रथम दिवस से कथा वाचन को सुनकर ग्रामवासी मंत्रमुग्ध हो गए। इस संबंध में प्रखर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा इस भागवत कथा के मुख्य यजमान राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिक बल का विकास होता है। वहीं युवा पीढ़ी अपने धर्म तथा कर्म का वास्तविक मर्म समझ सकती है। उन्होंने कहा कि अपने गांव में इस आयोजन के पीछे उनका उद्देश्य गांव के लोगों का सामाजिक तथा धार्मिक रूप से जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से अबीरपुर गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांव की युवा पीढ़ी आध्यात्मिक ज्ञान से लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में अभूतपूर्व होगा।