जहानाबाद में पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध तो पति ने की हत्या, भाभी के साथ प्रेम प्रसंग की बात आई सामने
जहानाबाद, बिहार। जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी अंतर्गत सैदपुर गांव में पति एवं उसके परिजन ने मिलकर एक नवविवाहित की हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि लगभग 8 महीना पूर्व बबीता कुमारी की शादी सैदपुर गांव निवासी ब्रह्मानंद से हुई थी। लेकिन शुरुआत में तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ महीने बाद दहेज को लेकर ब्रह्मानंद एवं उसके परिवार बबीता कुमारी के साथ मारपीट करने लगे। वहीं, जब बबीताके परिजनों ने दहेज की मांग को पूरी नहीं किया तो उसके पति व ससुराल वाले ने उसे प्रताड़ित करने लगे। लड़की की मामी सुनीता कुमारी ने बताया कि मैंने बचपन से ही बबीता को पालन पोषण था। शादी विवाह भी अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर किया था। लेकिन बबीता के पति का उसके भाभी के साथ ही अवैध संबंध चल रहा था। इस बात का विरोध करने पर पति उसे प्रताड़ित करने लगा।
कई बार हम लोगों ने गांव जाकर समझा-बुझाकर मामले का निपटारा कराया। लेकिन गुरुवार सुबह ससुराल पक्ष ने बबीता की हत्या कर शव को गया-पटना रेलखंड के किनारे फेंक दिया। बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया। बाद में पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया कर शव को उसके परिजन को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है और ससुराल पक्ष वाले इस लड़की के किस कारण से हत्या किए हैं या जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बबीता के परिजन द्वारा स्थानीय थाने में ससुराल पक्ष वाले लोग के खिलाफ आवेदन दिया गया है। मृतक के मामी का कहना है कि हत्या के बाद ससुराल पक्ष वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घर में ताला लटका हुआ है।