डेंगू के अविलंब रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था करे राज्य सरकार : राजेश भट्ट
पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जाहिर की है। भट्ट ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू का कहर बदस्तूर जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू से हजारों लोगों का जन-जीवन प्रभावित है जबकि, राज्य सरकार राजधानी पटना में भी डेंगू की रोकथाम और उनके मरीजों के चिकित्सा की उचित व्यवस्था मुकम्मल तौर पर नहीं कर पा रही है तो अन्य जिलों की हालत क्या होगी यह विचारणीय है? बावजूद सरकार पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है। जो अत्यंत चिंता का विषय है। भट्ट ने आगे कहा कि डेंगू का समुचित इलाज बिहार में संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे प्रदेश के आम जनमानस में भय का माहौल व्याप्त है। भट्ट ने कहा कि समय रहते अगर डेंगू मरीजो के ईलाज की समय रहते मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई तो हालात बेकाबू हो सकते। जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। भट्ट ने पार्टी की ओर से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से डेंगू के अविलंब रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था करने की अपील की है। साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों के ईलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।