वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम पहले मैच से बाहर
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024की शुरुआत पाकिस्तान की टीम गुरुवार 6 जून से करने वाली है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अपने पहले मैच में यूएसए से भिड़ने वाली है, लेकिन इस मैच से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन पर असर पड़ेगा, क्योंकि वे इन-फॉर्म खिलाड़ी थे और अब पहले मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये बड़ा झटका इसलिए भी कहा जाएगा, क्योंकि प्रमुख ऑलराउंडर इमाद वसीम को भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले मैच प्रैक्टिस नहीं मिलेगी। वे ट्रेनिंग और नेट सेशन बाद में जॉइन कर सकते हैं, लेकिन असली मैच प्रैक्टिस मैच के दौरान ही हो सकती है। इमाद वसीम साइड स्ट्रेन की चोट के कारण अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इमाद वसीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक ही मैच खेला था। दो मैच उस सीरीज में बारिश में धुल गए थे और आखिरी मैच में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था। इससे पहले वे आयरलैंड के खिलाफ खेले थे। पिछले कुछ मैचों में इमाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में माना जा रहा था कि वे टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी के नजरिए से टीम के मुख्य हथियार होंगे, लेकिन वे चोटिल हो गए हैं। इमाद वसीम अगर भारत के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मैच के लिए फिट भी हो जाते हैं तो भी उनको प्लेइंग इलेवन में सीधा मौका मिलने के चांस कम हैं। इसके पीछे एक कारण तो ये है कि अगर कोई अन्य स्पिनर यूएसए के खिलाफ चला तो फिर उसको मौका मिल सकता है और चोट के बाद इतने बड़े मैच में इमाद वसीम को मौका मिलेगा तो उन पर ज्यादा दबाव होगा। इससे बचने के लिए उनको आराम दिया जा सकता है।