मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार : दो बोलोरो से 1200 लीटर शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही, शराब मफियां पर लगाम लगाने को लेकर बिहार पुलिस विशेष अभियान चला रही है। वही इसी क्रम में आज जिलें के सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने थामा क्षेत्र में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से तकरीबन 1200 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है। वहीं दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। वही मुजफ्फरपुर पुलिस को जब गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विशनपुर मुरार गांव के पास स्थित श्मशान घाट के नजदीक से 2 बोलोरो पर लोड तकरीबन 990 लीटर विदेशी शराब के साथ दो स्थानीय शराब कारोबारी को टीम ने गिरफ्तार किया। वही, सकरा थाना की पुलिस को दूसरी सफलता तब हाथ लगी। जब गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोहन गांव के एक बगीचे से तक़रीबन 293 लीटर विदेशी शराब की खेप को जप्त किया। वहीं, पूरे मामले को लेकर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में इन दिनो थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से तकरीबन 1200 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से दो बोलोरो गाड़ी को भी जप्त किया गया है। वही गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। ताकि बिहार सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी का शत प्रतिशत पालन हो सके।