September 8, 2024

बिहार सरकार के संरक्षण में हो रहा अवैध बालू का खनन : चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से पूरे प्रदेश में अवैध बालू खनन को लेकर एक गोरख धंधा बिहार सरकार के संरक्षण में पनपने का काम कर रहा है। यह घटना प्रमाण है कि बिहार के हर एक जिले में इसी तरीके से अवैध बालू खनन हो रहा है और उस खनन को जो लोग संभवत उसे रोकने का प्रयास करते हैं, उनकी हत्या कर दी जा रही है। जमुई में अभी कुछ दिनों पहले एक पल भी गिरा था, उसे देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी गए थे। उसके पीछे भी यही कारण था बालू खनन। अगर पिलर के आसपास बालू को अगर इस तरीके से नहीं निकल गया होता तो संभवत पुल को सपोर्ट मिलता और वह नहीं गिरता। पर कल जिस तरीके से दरोगा का हत्या कर दी गई यह अपने में दर्शाता है कि जो भी लोग इस गोरख धंधा में संलिप्त है उनका मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है की खुलेआम दिनदहाड़े ये लोग बालू अवैध खनन कर रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार का चुप्पी यह दर्शाता है कि सरकार का संरक्षण प्राप्त है। मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ‘जल जीवन हरियाली’ को लेकर नारा तो लगाते हैं, हमारे प्रधानमंत्री जी से कंपटीशन तो करते हैं, पर जिस तरीके से आज बिहार का हालत इन्होंने बना दिया है अब वह दिन दूर नहीं कि हम लोग आने वाले पीढ़ी को एक सुखाङ के रूप में पूरा बिहार प्रदेश को हम लोग सौंप कर जाएंगे। अगर बालू खनन पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई और इसे रोक नहीं जाएगा तो।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed