जमुई में अवैध संबंध हत्याकांड का खुलासा; दोस्त ने 2 लोगों के साथ मिलकर की थी हत्या, सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाया
जमुई। जमुई में बीते 12 मार्च को एक अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामला खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर का है जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 20 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और शव को पुआल से जला जला दिया गया था। इस हत्या मामले में खैरा पुलिस ने एक अपराधी नरेश पिता नीरू दास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक की हत्या के बाद स्वीकार किया है। घटना के बारे में खैरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात युवक की पहचान उसकी पत्नी नीलम देवी ने शव का फोटोग्राफर तथा घटनास्थल से बरामद कपड़े एवं वस्तुओं से किया।
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी
मृतक की पहचान अमरजीत राम पिता-नरेश राम सोनो जमुई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नरेश दास और अमरजीत राम केरल में रहकर एक साथ छोटी मोटी नौकरी करता था और साथ में रहता था जहां दोनों में गहरी दोस्ती थी। पुलिस ने बताया कि दोनों का एक महिला से अवैध संबंध था। एक ही महिला से अवैध संबंध होने के कारण नरेश दास ने दो लोगों के साथ मिलकर अमरजीत की हत्या कर दिया। पुलिस ने बताया कि अमरजीत ने हत्या में शामिल अपने दो सहयोगियों का नाम बताया है। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है