पटना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, CM आवास के पास से सैकड़ों दुकानों व मकानों को किया गया ध्वस्त
पटना। राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के विकास भवन के नजदीक वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का आज डंडा चलाया गया है। यहां 100 से अधिक अवैध रूप से बनाए गए दुकानों और पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। बता दे की वर्षों से सचिवालय थाना क्षेत्र के विकास भवन के सामने 2 एकड़ के आसपास सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध अतिक्रमण किया गया था। वहां 100 से अधिक अवैध पक्के दुकान और मकान का निर्माण कर लिया गया था। इसलिए, शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया और सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं, इसके साथ ही वर्षों से अवैध भूमि पर BJP के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने भी अपना कार्यालय खोल रखा था, उसे सत्ता के धौंस के कारण कोई करवाई नही हों रही थी। लेकिन, शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत मकानों और दुकानों को अतिक्रमण मुक्त के लिए जिला प्रशासन की टीम ने करवाई कर दिया। इसके लिए जिला प्रशासन ने DCLR,CO,SDO, मैजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनाती किया। जहां वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया दिया गया। हालांकि, अभी भी कई जगहों पर अतिक्रमण किया हुआ है। उसे भी हटाने की कवायद जारी है।