अगर आपका फोन गुम हो जाए तो सिर्फ आवेदन लेगी पटना पुलिस
पटना। शनिवार की सुबह राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने में एक लड़की आती है, वह अपना नाम आदित्य बताते हुए थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को बताती है कि मैंने अपने फोन का लोकेशन लोकेट कर लिया है। सर आप मदद करेंगे तो फोन मिल जायेगा। इस पर थाना में बैठे अधिकारी कहते हैं कि मेरा काम फोन खोजना नहीं है। वो तो तुम्हें दूसरा नंबर मिल जाए इसलिए हमने आवेदन ले लिया।
दरअसल, बीते शुक्रवार की शाम आदित्य अपने कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांधी मैदान स्थित बापू सभागार आयी थी। वहां पर उसका आईफोन गुम हो गया था। उसने तत्काल इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दे दी। पुलिस ने भी मामले को लेकर अपनी कार्रवाई पूरी कर दी। उसके बाद आज सुबहु-सुबह लड़की फिर थाने पहुंची और जो काम पुलिस को करनी चाहिए थी, वो वह सब कर के आयी थी। उसने अपना गुम हुए फोन को लोकेट कर लिया था। लोकेशन लेकर वह थाने पहुंची और थाना में उपस्थित पदाधिकारी से आग्रह किया कि वो साथ चलेंगे तो मेरा मोबाइल मिल जायेगा। लेकिन पुलिस ने उक्त लड़की के गुम हुए फोन का पता लगाने की जहमत नहीं उठायी, बल्कि थाना में बैठे अधिकारी की बात सुनकर वह आवाक रह गई।