February 23, 2025

बिहार में अगर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मोबाइल चलाते पाए गए तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, आदेश जारी

पटना। बिहार पुलिस का कोई भी पुलिसकर्मी अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल हुआ पाया गया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर साफ किया तौर पर कहा गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघ करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल हो और सोशल मीडिया पर कर्तव्य, वर्दी या हथियार से जुड़ी जानकारी दे रहे है।जस वजह से पुलिस मुख्यालय को एक बार फिर एक्शन में आना पड़ा है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नियमों का उल्लंघ करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का काम विशिष्ट प्रकार का है। कर्तव्य के दौरान हमेशा सजग रहना पड़ता है। सभी अधिकारी और जवान उनसे उच्च अनुशासन की अपेक्षा होती है। ड्यटी में रहते हुए भी बेवजह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग से ध्यान भटकता है। और कार्य पर भी असर पड़ता है। वही मुख्यालय ने अफसरों और जवानों को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर ही सचेत नहीं किया है, साथ ही सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या किसी तरह की अन्य जानकारी पब्लिक करने को भी अनुशासनहीनता करार दिया है। मुख्यालय का मानना है कि ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है।

You may have missed