December 22, 2024

पटना में मां-बेटी से अफेयर के चलते पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • वारदात के शव को गंगा में फेंका: लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

पटना। राजधानी पटना के फुलवरिया गांव में मां-बेटी से अफेयर के कारण एक व्यक्ति की हत्या ने हड़कंप मचा दिया है। 8 दिनों से गायब छोटे मलिक की हत्या के शक में पुलिस ने सोनू उर्फ आफत को हिरासत में लिया और पूछताछ की। सोनू की निशानदेही पर पुलिस गंगा किनारे पहुंची, जहां छोटे मलिक के कपड़े मिले। सोनू ने कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को गंगा में फेंक दिया था। यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण भड़क उठे और पटना-बख्तियारपुर पुराने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत कई लोग घायल हो गए। कल्लू मलिक 21 मई की शाम से गायब था। उसकी घर वापसी न होने पर परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जब कल्लू के कुछ सामान मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर आए, तब स्थिति बिगड़ गई। दो दिन पहले भी इस मामले को लेकर पटना-बख्तियारपुर हाईवे को कुर्था के पास जाम किया गया था। बवाल होने के बाद ग्रामीण एसपी रोशन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले का यह मामला है और इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। डॉग स्क्वायड की टीम ने कल्लू मलिक का कपड़ा बरामद किया था। इस मामले में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने संजय मलिक और उसके बेटे जय मलिक पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मिलकर कल्लू मलिक की हत्या के मामले में हंगामा किया। इस दौरान खुसरूपुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फतुहा डीएसपी निखिल कुमार सहित फतुहा, दनियावां, शाहजहांपुर, दीदारगंज, खुसरूपुर थाना की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची।  कुर्था गंगा घाट पर कल्लू मलिक और उसके चचेरे भाई संजय मलिक शव जलाने का काम करते थे। एक महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। 21 मई को कुर्था के बिंद टोली से एक व्यक्ति का शव जलाया गया था। दोनों ने मिलकर पहले पैसे बांटे, इसके बाद कल्लू मलिक गायब हो गया। परिजनों ने संजय मलिक और उसके बेटे जय मलिक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है। एसपी रोशन कुमार ने कहा कि यह मामला अवैध संबंध का भी हो सकता है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed