February 7, 2025

नवादा में पति ने पहले कुदला से हमला कर पत्नी को मार डाला, फिर फुलवरिया डैम में कूदकर की आत्महत्या

नवादा । जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में पति ने कुदला से हमला कर पत्नी को मार डाला फिर खुद भी बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ करने पर पता चला कि दपंती में अक्सर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। पति के पत्नी की हत्या करने के पीछे की वजह भी घरेलू विवाद ही है।

गांव के लोगों ने बताया कि सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी को कुदाल से मारकर घायल कर दिया। जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान ही पत्नी की मौत हो गई।

पत्नी को घायल करने के बाद उसने गुस्से में एक ग्रामीण पर भी धारदार हथियार से हमला किया, जिससे ग्रामीण को भी गंभीर चोटें आई हैं। आनन फानन में उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, आरोपी पति ने फुलवरिया बांध में कूदकर अपनी भी जान दे दी।

You may have missed